सगोरिया से शामगढ़ का रास्ता जलभराव के चलते पहली ही बारिश में ही हुआ बंद

  • 4 years ago
मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम सगोरिया से शामगढ़ का रास्ता जलभराव के चलते पहली बारिश में ही हुआ जाम। आपको बता दें शामगढ़ व सगोरिया गांव के बीच में हर साल तेज पानी के बाद रास्ता पूर्ण रुप से बंद हो जाता है। यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसे लेकर ग्रामीण हर बार इस समस्या को प्रशासन को अवगत कराते हैं लेकिन फिर भी इन का अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ। ग्राम पंचायत सगोरिया के सरपंच प्रतिनिधि नारायणसिंह चौहान ने की कलेक्टर मंदसौर समस्याओं का निराकरण की मांग की है। प्रशासन के अधिकारियों से जल्दी बरसात में आने वाली समस्याओं के निराकरण की आशा जाहिर की है।