अतिथि शिक्षक करे पुकार, अब के नियमित कर दो सरकार!

  • 4 years ago
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के समय अतिथि शिक्षकों ने पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग से ज्ञापन देकर गुहार लगाई। अतिथि शिक्षकों का भविष्य नियमितीकरण दे कर के निश्चित करें भारतीय जनता पार्टी की सरकार क्योंकि अतिथि शिक्षक 10 से 12 वर्षों से अध्यापन का कार्य कर रहे हैं उनके साथ सभी पार्टियों ने केवल और केवल छलावा ही किया है। अतिथि शिक्षकों की हालत बड़ी खराब हो चुकी है, आर्थिक रूप से परेशान हैं उनके घर परिवार चलाने में बड़ी कठिनाई आ रही है। महामारी कोविड-19 के इस माहौल में मई और जून का वेतन भी नहीं मिल रहा है। हम सभी अतिथि शिक्षक अनुभवी हैं हम प्रशिक्षित हैं हम यह वचन देते हैं सरकार को कि अगर सरकार की माली हालत खराब है तो हम इसी कम मानदेय राशि पर नियमित पद प्राप्त कर 2 से 5 वर्ष तक शैक्षणिक कार्य कर सकते हैं। तत्पश्चात नियमानुसार हमारा वेतन बढ़ाया जाए। हरदीप सिंह डंग ने सभी अतिथि शिक्षकों को कहा कि मैं आपके नियमितीकरण के मुद्दे को माननीय शिवराज सिंह जी चौहान के समक्ष रखूंगा और उप चुनाव से पहले आपकी मांगे पूरी कराने की लड़ाई लडूंगा। इसमें कोई संदेह नहीं है मैं जनता के लिए पूर्व में भी कांग्रेस सरकार से लड़ाई लड़ा और जब सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा हुई तो मैंने क्षेत्र के विकास के लिए और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए मैंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। मैं अतिथि शिक्षकों को न्याय दिलाऊँगा।