China से विवाद के बीच Rajnath Singh Russia दौरे पर, चीनी मंत्री भी रहेंगे मौजूद | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
There is a dispute between India and China on the border these days. Meanwhile, Defense Minister Rajnath Singh has left for Russia's tour today. This visit of Rajnath will be for three days, where he will participate in the event on completion of 75 years of Russia's Victory Day Parade. Chinese ministers will also attend the event, but the Indian government has already made it clear that the defense minister will not meet the Chinese leaders. This visit of the Defense Minister is considered very important amid the border dispute.

भारत और चीन के बीच इन दिनों बॉर्डर पर विवाद चल रहा है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रूस दौरे के लिए रवाना हो गए हैं।राजनाथ का ये दौरा तीन दिनों का होगा, जहां पर वो रूस की विक्ट्री डे परेड के 75 साल पूरा होने पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.ये परेड 24 जून को निकलेगी, इस कार्यक्रम में चीन के मंत्री भी शामिल होंगे, लेकिन भारत सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि रक्षा मंत्री चीनी नेताओं से मुलाकात नहीं करेंगे। सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

#IndiaChina #RajnathSingh #Russia

Recommended