योग दिवस विश्व योग दिवस पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खिलाड़ियों ने योग किया। कांच की 28 बोतल के ऊपर 10 फिट ऊंचाई पर खड़े होकर अद्भुत योग किया गया। आज विश्व योग दिवस है परंतु कोरोना संक्रमण के कारण जिला प्रशासन ने सार्वजनिक तौर पर योग करने पर प्रतिबंध लगा रखा है साथ ही सभी से निवेदन किया गया है कि वे अपने घरों में रहकर योग करें। ऐसे में योग का एक अद्भुत नजारा उज्जैन की 135 वर्ष पुरानी संस्था में देखने को मिला। यहां रोजाना प्रैक्टिस पर आ रहे खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रकार के योग करके संदेश दिया। अट्ठाविस कांच की बोतलों पर लकड़ी के पटिए रखकर 10 फीट की ऊंचाई पर फायर योग, दीप योग व बाटल योग किया गया। यहाँ खिलाड़ियों ने संदेश दिया कि कोरोना को भगाना है तो योग करना होगा। वैसे तो इस संस्था में आम दिनों में 300 से अधिक खिलाड़ी रोजाना प्रैक्टिस पर आते थे परंतु कोरोना काल के कारण यहां केवल 5 खिलाड़ी आ रहे हैं और योग कर रहे हैं।
Category
🗞
News