पत्रकारों व नागरिकों ने Led तथा चीन निर्मित अन्य सामान को लगाई आग

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में क्षेत्रीय पत्रकारों एवं नागरिकों ने गलवन घटना पर जताया रोष दरअसल गलवन घाटी में हुई घटना के विरोध में आज थाना सेरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के पत्रकारों व नागरिकों ने सेरामऊ ढाबे पर एकत्रित होकर चीन मुर्दाबाद- हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए चीन निर्मित Led तथा अन्य सामना को आग के हवाले कर दिया। जहां पत्रकार ध्रुव सिंह ने कहा विश्वासघाती चीन की कायराना हरकत के चलते देश के कई वीर जवानों शहीद हो गए जबकि सीमा पर जवान अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीन आये दिन भारत के खिलाफ कोई न कोई चालें चलता रहता है। लेकिन अब समय आ गया है। कि चीन निर्मित सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हुए चीन को आर्थिक रूप से कमजोर किया जाए।

Recommended