मोरारी बापू पर भाजपा के पूर्व विधायक ने की हमला करने की कोशिश, महिला सांसद ने बचाया

  • 4 years ago
ex-bjp-mla-pabubha-manek-attack-on-morari-bapu

द्वारका। कथाकार मोरारीबापू गुजरात में भाजपा के पूर्व विधायक पाबूभा माणक के हाथों से मुश्किल से बचे। पाबूभा ने उन्हें पीटने की कोशिश की। गुस्से में पाबूभा उनको मुक्के मारने पर उतारू हो गए। हालांकि, वहां मौजूद अन्य नेताओं ने जैसे-जैसे पाबूभा को रोका। इस घटना का वीडियो सामने आया है,​ जिसमें देखा जा सकता है कि वहां क्या हुआ।