रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतीथि आज: झांसी की रानी ने अंग्रेज के किए थे 2 टुकड़े, बदले में गवाई थी एक आंख

  • 4 years ago
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की आज 162वीं पुण्यतीथि हैं। 18 जून 1858 में रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों से लड़ते हुए प्राण त्याग दिए थे। शहादत से ठीक पहले अपनी साथी मुंदीर को बचाने के लिए आगे बढ़ी रानी ने अंग्रेज सिपाही के दो टुकड़े कर दिए थे। बाद में तब वो अकेली पड़ गईं तो अंग्रेज सिपाहियों ने उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ हमले कर दिए। इस हमले में रानी की दाईं आंख कट गई थी। आज उनकी पुण्यतीथि पर देशवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी असाधारण वीरता और साहस से राष्ट्रभक्ति का एक नया अध्याय लिखा। वह नारी शक्ति और अंग्रेज़ी शासन के विरुद्ध क्रांति का प्रतीक बनी। स्वाधीनता व स्वाभिमान के लिए उनका बलिदान अनंत काल तक पूरे विश्व को प्रेरित करता रहेगा।

Recommended