किस्सा क्रिकेट का: IPL 2019 final में जब खून से लथपथ अकेले लड़ते रहे Shane Watson | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Shane Watson had injured his left knee while diving to get into the crease during his 59-ball 80 which almost saw Chennai Super Kings pull off the 150-run chase against MI.Watson had batted till the penultimate ball of the match but once he was run out, Chennai failed to scrape past the finish line and ended up falling short by 1 run.

2019 के आईपीएल के फाइनल में वॉटसन ने 59 गेंद पर 80 रनों की पारी खेली थी, वो अकेले मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे, अपनी पारी के दौरान वॉटसन चोटिल भी हुए थे और यहां तक कि उनके घुटने से खून भी निकल रही थी, उन्होने इस दर्द को सहते हुए लगातार खेलना जारी रखा, हालांकि सीएसके यह मैच 1 रन से हार गया लेकिन वॉटसन की इस पारी में हर क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया था।

#IPL2019Final #ShaneWatson #KissaIPLka

Recommended