अवैध बालू का ट्रक पकड़कर पुलिस ने की कार्यवाही

  • 4 years ago
झांसी समथर में अवैध बालू के ट्रक पर पुलिस ने पकड़ कर कार्यवाही की, थानाध्यक्ष सुधीर पवार हमराही के साथ पहाड़पुरा मोड़ पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें एक पीले रंग का डम्पर आते हुए दिखाई दिया, पुलिस ने रोका तो उसमे बालू भरी थी, थानाध्यक्ष ने प्रपत्र मांगे तो चालक कोई प्रपत्र नहीं दिखा सका, पुलिस ने डम्पर पकड कर कार्यवाही की और खनिज विभाग को सूचना दे दी।