इंदौरः लॉकडाउन पड़ा भारी, चिड़ियाघर को नहीं हो रही कोई आय

  • 4 years ago
कोरोना संक्रमण के चलते लागू हुए लॉकडाउन में चिड़ियाघर के वन्य प्राणियों को भले ही लॉकडाउन रास आ रहा हो, लेकिन उसका सीधा असर चिड़ियाघर से मिलने वाले राजस्व पर भी पड़ा है। जहाँ पिछले वित्तीय वर्ष में चिड़ियाघर को 3 करोड़ से अधिक की आय हुई थी, वही इस बार वित्तीय वर्ष शुरू होने के 2 महीने बीतने के बाद चिड़ियाघर का अभी तक खाता भी नहीं खुला है। दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते चिड़ियाघर में दर्शकों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पहले चिड़ियाघर चालू रहने के समय हर दिन करीब 4 हजार दर्शक वन्यजीवों को निहारने के लिए पहुंचते थे, जिससे पिछले वित्तीय वर्ष में चिड़ियाघर को 3 करोड़ 30 लाख की आय हुई थी। कोरोना वायरस से बचाव के चलते चिड़ियाघर बंद है और नए वित्तीय वर्ष के 2 माह से अधिक का समय बीतने के बावजूद अभी तक चिड़ियाघर का खाता भी नहीं खुला है। वही वन्य प्राणियों को रखने और उनके खाने का खर्चा चिड़ियाघर को उठाना महंगा पड़ रहा है। गौरतलब है कि हर शनिवार और रविवार को इंदौर स्थित इस चिड़ियाघर पहुंचने वाले दर्शकों का आंकड़ा 8 से 10 हज़ार भी पहुंच जाता था, वही नगर निगम के आय के साधनों में चिड़ियाघर प्रमुख है लेकिन अब कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल इसे आगामी कुछ समय तक खोले जाने की योजना भी नही है।

Recommended