Pakistan में बलूचों का जोरदार प्रदर्शन, डरकर भाग खड़ी हुई Pakistani Military | वनइंडिया हिंदी

735 views
In Pakistan's Balochistan, the demand for independence is gaining momentum. The protest against the army and the Imran government here on Wednesday became so violent that the army guarding the border had to leave their posts and flee. In Balochistan, people threw stones at an army car and also set fire to an army building. Protests in Brabchah town of Balochistan forced the Pakistani army to kneel on Wednesday against the Baloch rebels in Balochistan province.

पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान में आजादी की मांग जोर पकड़ती जा रही है। यहां पर सेना और इमरान सरकार के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन इस कदर हिंसक हो गया कि बॉर्डर की सुरक्षा में लगी सेना को अपनी पोस्‍ट्स छोड़कर भागना पड़ा। बलूचिस्‍तान में लोगों ने सेना की गाड़ी पर पथराव किया और सेना की एक बिल्डिंग में आग भी लगा दी। बलूचिस्‍तान के ब्राबचाह कस्‍बे में हो रहे विरोध प्रदर्शन ने बलूचिस्‍तान प्रांत में बलूच विद्रोहियों के खिलाफ क्रूर अभियान चला रही पाकिस्‍तानी सेना को बुधवार को घुटने टेकने के लिए मजबूर होना पड़ा।

#Pakistan #Balochistan