दो वर्ष के बालक सहित 10 पेशेन्ट हुए कोरोना मुक्त

  • 4 years ago
नीमच- कस्तूरबा भवन आईशोलेशन वार्ड से दो वर्ष के मासूम के साथ 10 लोगो को आइसोलेशन समयावधि पूरी करने पर उन्हें उनके घर को रवाना किया गया। नीमच जिला कोरोना की जंग भी जल्द जितने की ओर बढ़ रहा है। आज तक कोरोना से जितने वालो की संख्या 242 हो गई है। वहीं 109 एक्टिव पेशेन्ट रह गए है। यही क्रम जारी रहा तो नीमच जिला जल्द कोरोना मुक्त हो जाएगा।