छप्पर गिरने से अधेड़ की मौत, पुत्र और साला घायल

  • 4 years ago
कौशाम्बी - चायल सरायं अकील थाना क्षेत्र के कुंडारी पर गांव में मंगलवार शाम करीब सात बजे बल्ली के सहारे टिका छप्पर गिर गया। जिससे उसके नीचे बैठे तीन लोग दबने से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हे नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां पर सत्यनारायण (55) पुत्र स्वर्गीय गोपीशरण की मौत हो गई । जबकि पुत्र व चरवा के चौराडीह निवासी साला की हालत गंभीर होने पर डाॅक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सरायं अकील के कुंडारी गांव निवासी सत्यनारायण कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय गोपीशरण खेत किसानी करते हैं। मंगलवार की शाम समय करीब सात बजे वे पुत्र संजय व रिश्ते में साला भैरव निवासी चौराडीह के साथ बांस बल्ली व खपड़े से बना छप्पर के नीचे बैठे थे। इसी बीच अचानक बल्ली टूट गई। तीनों छप्पर के नीचे दब गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाल कर उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए जहां सत्यनारायण को डाॅक्टरों ने मृत घोषित करते हुए। घायल संजय व भैरव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व राजस्व टीम ने मौका मुआयना के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।