Sonu Sood Breaks his silence on Migrant Workers Tweet Post Delete Controversy. Actor Sonu Sood has noticed that many people are sending him requests to send them home on social media but as soon as he offers them help, they delete their messages. The actor believes people are misusing his help and sending him fake requests.
वहीं बात राजनीति की करें तो इस मामले में शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा था कि सोनू सूद उद्धव ठाकरे सरकार को नीचा दिखा रहे हैं। लेकिन सोनू सूद खुद 8 जून को उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे से मिले थे। साथ ही उनकी इस काम के लिए सराहना भी की गई। इसके अलावा संजय राउत ने ये भी कहा था कि सोनू सूद के पीछे किसी खास पार्टी का हाथ है। बहरहाल अब ट्वीट डिलीट होने के पीछे की असल वजह भी सामने आ गई है।
#SonuSood #SonuSoodMigrantWorkers #SonuSoodTwitter
वहीं बात राजनीति की करें तो इस मामले में शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा था कि सोनू सूद उद्धव ठाकरे सरकार को नीचा दिखा रहे हैं। लेकिन सोनू सूद खुद 8 जून को उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे से मिले थे। साथ ही उनकी इस काम के लिए सराहना भी की गई। इसके अलावा संजय राउत ने ये भी कहा था कि सोनू सूद के पीछे किसी खास पार्टी का हाथ है। बहरहाल अब ट्वीट डिलीट होने के पीछे की असल वजह भी सामने आ गई है।
#SonuSood #SonuSoodMigrantWorkers #SonuSoodTwitter
Category
🗞
News