साजिश करके भाजपा ने गिराई थी कमलनाथ सरकार, शिवराज ने खुद स्वीकारा: पटवारी

  • 4 years ago
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इंदौर में यह स्वीकार कर गए कि उन्होंने साजिश के तहत प्रदेश की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सिंधिया के साथ मिलकर गिराया है। पटवारी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व नहीं चाहता था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चले। कांग्रेस शुरू से ही कहती आयी है कि भाजपा ने साज़िश षड्यंत्र रच सरकार गिरायी है। कांग्रेस के आरोपो की पुष्टि सीएम शिवराज की स्वीकारोक्ति से हो गयी है।जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ये आरोप लगाते हुए हाल ही में इंदौर में हुए सीएम के दौरे के दौरान दिए गए इस सम्बंध के भाषण की ऑडियो क्लिप भी जारी की है।