Himachal में नहीं खुले होटल और मंदिर,श्रद्धालुओं का बढ़ा इंतज़ार, ये है वजह | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Although the central government has issued guidelines to open religious places and hotels, but temples and hotels in Himachal have not opened on Monday. The government has instructed all the DCs to streamline the arrangement of religious places. People associated with tourism business in the state have decided not to open their hotels yet, because they do not want to risk during the Corona era.

केंद्र सरकार ने भले ही धार्मिक स्थल और होटलों को खोलने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, लेकिन हिमाचल में मंदिर और होटल सोमवार को नहीं खुले हैं. सरकार ने सभी डीसी को फिलहाल धार्मिक स्थलों की व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ लोगों ने अपने होटल अभी नहीं खोलने का फैसला लिया है, क्योंकि वे कोरोना के दौर में जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं.

#HimachalPradesh #Coronavirus #TempleHotel