किस्सा क्रिकेट का: जब Sachin Tendulkar को आउट करने पर Tim Bresnan को मिली थी धमकी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
England pacer Tim Bresnan has claimed that he and Australian umpire Rod Tucker both received death threats after batting icon Sachin Tendulkar was denied his 100th international century during a 2011 Test. Sachin Tendulkar was batting on 91 in the second innings of the fourth Test at the Oval when he was adjudged LBW by Tucker.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टीम ब्रेसनेन ने दावा किया है कि एक बार सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद उन्हें और मैदानी अंपायर रॉड टकर को जान से मारने की धमकी मिली थी। यह वाकया 2011 का है। टिम ब्रेसनेन के मुताबिक, टीम इंडिया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही थी। ओवल में सीरीज का चौथा टेस्ट था। सचिन 91 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी एक गेंद पर उन्होंने एलबीडब्ल्यू की अपील की और ऑस्ट्रेलियाई अंपायर टकर ने अपनी अंगुली उठा दी।उस समय सचिन करियर में 99 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ चुके थे।

#SachinTendulkar #TimBresnan #RodTucker

Recommended