India-China Ladakh LAC Commanders meeting, Border पर क्यों नहीं चल सकती गोली? जानिए | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
India and China military top brass began talks on Saturday to resolve the stand-off situation in Eastern Ladakh region and de-escalation of forces across the Line of Actual Control. The meeting is being held in Moldo on the Chinese side opposite Chushul. Both countries are engaging in dialogue to resolve the stand-off in Eastern Ladakh region, particularly at north bank of Pangong Tso where the Chinese People's Liberation Army has attempted to change status quo.

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर करीब एक महीने से जारी गतिरोध के समाधान के लिए भारत और चीनी सेना के बीच शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत हुई। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत ने चीन से अपने जवानों को इलाके से हटाने की मांग की है। हालांकि सेना की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है ना तो इसकी पुष्टि हुई है। वहीं समाचार एजेंसी एएनआइ ने कहा है कि सेना बातचीत के ब्‍यौरे को विदेश मंत्रालय और सरकार के संबंधित अधिकारियों से साझा करेगी।

#China #GalwanRiver #Ladakh #IndiaChinaTalk