Coronavirus: India में Italy से भी ज्यादा हुए मरीज, WHO ने कहा- स्थिति बेकाबू नहीं | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The number of COVID-19 cases in India has been doubling every three weeks but the epidemic is not growing exponentially in the country and South Asia region, the World Health Organization (WHO) said on Friday, "In South Asia, not just in India, but in Bangladesh and... Pakistan and other countries of South Asia with large dense populations, the disease has not exploded, but there is always the risk of that happening," Dr. Mike Ryan, WHO's top emergency expert, told a news conference.

भारत में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. अब भारत में औसतन हर रोज 9000 के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं. और लग रहा मानो भारत में स्थिति बेकाबू होते जा रही है. क्योंकि दुनिया में भारत छठा ऐसा देश है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज हैं. इटली को पीछे छोड़कर भारत कोरोना वायरस महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बन गया है. हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत समेत दक्षिण एशिया में कोरोना संक्रमण के मामले तीन हफ्ते में जरूर दोगुना हो रहे हैं लेकिन स्थिति अभी विस्फोटक नहीं हुई है।

#Coronavirus #Covid-19 #WHO #DrMikeRyan

Category

🗞
News

Recommended