Martina Navratilova and Chris Evert were the favorites together with the 17-year-old stars Graf and Gabriela Sabatini, and we saw them in the semi-final after a dominant performance from all four. After being victorious in all previous 37 matches she had performed so far, Steffi Graf took down Gabriela Sabatini 6-4 4-6 7-5 to reach the final. and Graf scored a hard-fought 6-4 4-6 8-6 triumph for her first Major, performing a great escape just like against the Argentinian to stand on the top of the tennis world.
6 जून 1987 के बाद से सब कुछ बदल गया. 17 साल की एक लड़की ने टेनिस कोर्ट को अपना बना लिया. इसके बाद जो हुआ सारा इतिहास है. पर उस मैच का जिक्र जरूर करना चाहेंगे जो आज के ही दिन घटा था. आपको बता दें, स्टेफी ग्राफ ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में महान खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा को हराकर दुनिया को चौंका दिया. मुकाबले का पहला सेट रोमांचक था. दोनों खिलाड़ी आपस में भारी पड़ रही थी. पर पहले सेट की बाजी स्टेफी ने ही मारी. इसके बाद लाल मिट्टी पर हो रहे इस मैच का दूसरा सेट मार्टिना ने 4-6 के अंतर से जीता. जबरदस्त वापसी की और ग्राफ को बताया कि वो क्यों नंबर वन खिलाड़ी हैं.
#SteffiGraf #MartinaNavratilova #ChrisEvert
6 जून 1987 के बाद से सब कुछ बदल गया. 17 साल की एक लड़की ने टेनिस कोर्ट को अपना बना लिया. इसके बाद जो हुआ सारा इतिहास है. पर उस मैच का जिक्र जरूर करना चाहेंगे जो आज के ही दिन घटा था. आपको बता दें, स्टेफी ग्राफ ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में महान खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा को हराकर दुनिया को चौंका दिया. मुकाबले का पहला सेट रोमांचक था. दोनों खिलाड़ी आपस में भारी पड़ रही थी. पर पहले सेट की बाजी स्टेफी ने ही मारी. इसके बाद लाल मिट्टी पर हो रहे इस मैच का दूसरा सेट मार्टिना ने 4-6 के अंतर से जीता. जबरदस्त वापसी की और ग्राफ को बताया कि वो क्यों नंबर वन खिलाड़ी हैं.
#SteffiGraf #MartinaNavratilova #ChrisEvert
Category
🥇
Sports