यदि अनुमति मिली तो ऐसी सतर्कता बरतकर कर सकेंगे खजराना गणेश के दर्शन

  • 4 years ago
कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च से देशभर में लॉक डाउन लगाया है। लॉक डाउन 5.0 में अब अनलॉक के दूसरे चरण में 8 जून से धार्मिक स्थलों को विशेष व्यवस्थाओं के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है। केंद्र से मिली छूट के बाद 8 जून से देशभर में धार्मिक स्थलों के खुलने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसी कड़ी में इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भी मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है। हालांकि फिलहाल मंदिर समिति को 8 जून से मंदिर खोले जाने का कोई आदेश नहीं मिला है। ऐसे में मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष (जिला कलेक्टर) मनीष सिंह और मंदिर की प्रशासक (निगमायुक्त) प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में बैठक के बाद मंदिर खोलने संबंधी निर्णय लिया जाएगा। यदि मंदिर खोलने की अनुमति मिलती है तो विशेष सावधानियों और सुरक्षा के साथ मंदिर में भक्तों के लिए प्रवेश और दर्शन की व्यवस्था की जाएगी।वही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए भक्तों के गर्भ गृह में जाने पर भी रोक जारी रहेगी। वैसे तो आम दिनों में भी इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में सैकड़ों की संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचते थे लेकिन अब कोरोना से सतर्कता के बतौर 1 घंटे में लगभग 20 श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की जा सकती है। मंदिर के पुजारी के मुताबिक निर्देश अनुसार मंदिर में थर्मल स्क्रीनिंग और अन्य व्यवस्थाएं भी की जा सकती है।