World Environment Day 2020: Lockdown ने पर्यावरण के प्रति कैसे खोली हमारी आंखें ? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Every year June 5 is celebrated as World Environment day. But this year's event is totally different from the previous years due to coronavirus pandemic. Almost everywhere in the world, people are confined to the four walls of their homes due to lockdown prompted by COVID-19 virus. The usual activity of planting saplings may not be done in India and other parts of the world as gatherings are not allowed due to fear of coronavirus.

जैसे-जैसे दुनिया का विकास हो रहा है, वैसे-वैसे पर्यावरण का विनाश हो रहा है. जी.सुनने में ये अजीबोगरीब भले ही लगे लेकिन सच्चाई भी यही है. जिसे हमें स्वीकारना पड़ेगा. ये भी सही है कि हम इसे स्वीकार भी रहे हैं. इसी वजह से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं. जिसके पीछे का मकसद है पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करना. सबसे पहले सन 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से वैश्विक स्तर पर पर्यावरण की चिंता करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की नींव रखी गई. इसकी शुरुआत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में हुई.

#WorldEnvironmentDay2020 #Lockdown #PollutionDown