Filmmaker Basu Chatterjee का 90 साल की उम्र में निधन, Mumbai में ली अंतिम सांस | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The year 2020 is not proving very good for Bollywood. The film industry is unable to overcome one setback that it gets another blow. After the deaths of Irrfan Khan, Wajid Khan and Rishi Kapoor, there is now another bad news. Famous Bollywood filmmaker Basu Chatterjee has passed away at the age of 90. Basu Chatterjee was suffering from age related illness. Basu breathed his last at his residence in Santa Cruz.

साल 2020 बॉलीवुड के लिए बिल्कुल अच्छा साबित नहीं हो रहा है। फिल्म इंडस्ट्री एक झटके से उबर नहीं पाती कि उसे दूसरा झटका लग जाता है। इरफान खान, वाजिद खान और ऋषि कपूर के निधन के बाद अब एक और बुरी खबर आई है। बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर बासु चटर्जी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है।बासु चटर्जी का उम्र संबंधी बीमारी से ग्रसित थे. बासु ने सांताक्रूज स्थित अपने आवास में ही
अंतिम सांस ली।

#BasuChatterjee #Bollywood #BasuChatterjeePassesAway