Lockdown: JCB Machine से काम के विरुद्ध सड़क पर उतरे MNREGA मजदूर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In Samastipur, the workers kept the hourly SH-88 jammed for demanding work .. The workers of Haripur Panchayat of Rosara block blocked the Rosada Keluaghat SH-88 path. Let us tell that the head of the Haripur Panchayat is building a road under the MNREGA scheme. Works are underway to build the road from Bhiraha Ward No 15 to Lanka Khakhar Pokhar. Hundreds of laborers allege that the chief is getting the JCB machine to work instead of the laborer. While hundreds of laborers have card under MNREGA in the panchayat.

समस्तीपुर में काम की मांग को लेकर मजदूरों ने घंटो एसएच 88 जाम रखा..रोसड़ा प्रखंड के हरिपुर पंचायत के मजदूरों ने रोसड़ा केलुहाघाट एस एच 88 पथ को जाम कर दिया। बताते चलें की हरिपुर पंचायत के मुखिया द्वारा मनरेगा योजना के तहत सड़क बना रहे हैं। भिरहा वार्ड नं 15 से लंका खाखर पोखर तक सड़क बनाने के कार्य चल रहा हैं। सैकड़ों मजदूरों का आरोप है की मुखिया जी मजदूर की जगह जेसीबी मशीन से काम करवा रहे हैं। जब की पंचायत में सैकड़ों मजदूर को मनरेगा के तहत कार्ड बना हुआ है।

#Samstipur #MNREGA #JCB

Recommended