First Anniversary of Modi 2.0:BJP के 6 साल के कार्यकाल पर कांग्रेस का निशाना | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
On the completion of the first year of the second term of the Modi government (2.0), which held power at the Center, the opposition party Congress held a special press conference on Saturday. During the video conferencing, Congress senior KC Venugopal targeted the Modi government and said that the Modi government is completing 6 years of its tenure. The second term of the Modi government was very extreme at the level of governance. During this time, there has been a lot of damage at the political, economic and social level, which is worrying. He said that this government is a memorial of lack of policies and failures

केंद्र की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार (2.0) के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरे होने पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने शनिवार को विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ केसी वेणुगोपाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार अपने कार्यकाल के 6 साल पूरे कर रही है. मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल शासन के स्तर पर बहुत अतिवादी रहा. इस दौरान, राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक स्तर पर काफी नुकसान हुआ है, जो कि चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि यह सरकार नीतियों की कमी और नाकामियों का स्मारक है

#PMModi #Modi2.0

Recommended