Indian Railway : 1 June से काले कोट,टाई में नहीं दिखेंगे TTE,रेलवे की नई गाइडलाइंस | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Railways on Friday issued a guideline for TTE of 200 trains running from June 1. Guidelines issued by the railways to protect the corona virus said that TTE should not use its traditional black coat and tie. For the first time in the history of 167 years, the ticket checking staff on the railway train will not appear in their traditional black coat and tie.

रेलवे ने एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के टीटीई के लिए शुक्रवार को गाइडलाइन जारी कर दी। रेलवे की ओर से कोरोना वायरस के बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि, टीटीई अपने पारंपरिक काले कोट और टाई का इस्तेमाल ना करें। 167 साल के इतिहास में पहली बार रेलवे के ट्रेन पर सवार टिकट चेकिंग स्टाफ अपने परंपरागत काले कोट और टाई में नहीं दिखाई देगा।

#IndianRailway #TTE

Recommended