Uttar Pradesh: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 6991, देखें ताजा रिपोर्ट

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को प्रदेश में 269 नए मरीज मिलने के साथ संक्रमितों की संख्या 6,991 तक पहुंच गई. वायरस के संक्रमण से अब 182 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 3991 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 873, मेरठ में 402, नोएडा में 365, लखनऊ में 343, कानपुर शहर में 337, गजियाबाद में 252, सहारनपुर में 234, फिरोजाबाद में 230, मुरादाबाद में 200, रामपुर में 172, वाराणसी में 170, जौनपुर में 155, बस्ती में 148, बाराबंकी में 144, हापुड़ में 138, अलीगढ़ में 129, बुलंदशहर में 108 लोग चीन में बनाए गए घातक कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में आ चुके हैं.
#UttarPradesh #coronavirus #covid19