लॉक डाउन - 4 में किसानों ने दी राहत की सांस

  • 4 years ago
लॉक डॉउन के चलते अछनेरा अनाज मंडी करीब 65-दिन के बाद खुली किसानों को मिली बड़ी राहत। किसान अपना गल्ला-गेहू-सरसो-जो-गल्ला मंडी में लेकर आये फिर से चालू हुआ क्रय-विक्रय। वहीं दूसरी ओर मंडी समिति में गरीब मजदूर भी मजदूरी के लिए आ गए-लेकिन गल्ला मंडी में सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी को लेकर बनी हुई है। दूरदराज से आए इस भीषण गर्मी में किसानों और मजदूर पानी पीने को तरस गए है।मंडी समिति सचिव अछनेरा द्वारा बताया गया है कि मंडी समिति में बाहर से पानी आता है और पानी की अभी गेट के पास पीने की व्यवस्था की गई है यहां पानी का एक टैंक बना हुआ है इसके द्वारा व्यवस्था की है आरो प्लांट का अभी हमारा टेंडर किया हैं हमारे द्वारा आने वाले किसान मजदूरों मैं भी सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा रहा है

Category

🗞
News

Recommended