लॉकडाउन के बीच टिड्डी दल का आतंक

  • 4 years ago
एक तो पहले से ही किसान कोरोना वायरस और लॉकडाउन की मार झेल रहे थे और अब टिड्डी दलों का आतंक अलग से उत्तर भारत के किसानों की चिंता बना हुआ है. उत्तर भारत के राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में खतरनाक टिड्डी दल का आतंक चल रहा है. टिड्डी दल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है रास्ते में आने वाली हरियाली को चट करता जा रहा है. टिड्डियों का ये संकट मॉनसून के आने तक चल सकता है.

#LocustsAttack #RajasthanLocust #Agriculture

Recommended