Qissa Cricket Ka: When Ravi Shastri Smashed six sixes in a Ranji match vs Baroda | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former India all-rounder Ravi Shastri had made the headlines for achieving this feat way back in 1985.It was during this innings only that Shastri scored the fastest ever double hundred ever in terms of time - in just 113 minutes and it took him just 123 balls. Also this was just the second time anyone hit six sixes in an over, the first being Gary Sobers in 1968. The bowler on the receiving end was Tilak Raj. In the first innings Bombay scored 371 runs, with G Parkar making 170. In reply Baroda made 330 runs. Bombay then took charge and scored a mammoth 457 runs in the third innings.

मौजूदा टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का नाम जब भी आता है. तो आपके जहन में क्या आता है? छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाला बल्लेबाज। शायद हाँ, भारत के इस ऑलराउंडर ने साल 1985 में ये कारनामा किया था. बॉम्बे और बडौदा के बीच मैच था. जैसे ही पार्ट टाइम गेंदबाज तिलक राज गेंदबाजी करने आए शास्त्री ने छक्कों की झड़ी लगा दी और एक ओवर छह छक्के लगा डाले. अपनी इस तूफानी में शास्त्री ने 123 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा जो उस समय सबसे तेज दोहरा शतक था. शास्त्री ने इस दौरान 13 चौके और 13 छक्के लगाए थे. आपको बता दें, रवि शास्त्री ने महज 17 साल की उम्र में मुंबई के लिए रणजी डेब्यू कर लिया था.

#RaviShastri #TeamIndia #Mumbai

Recommended