आर डी गार्डी में भर्ती मरीजो को सिवइयां वितरित की गई

  • 4 years ago
आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में गत दिवस ईद के अवसर पर कोविड मरीजो को डॉ शरीब नागोरी, डॉ शंकर बाजपेयी और वार्ड इंचार्ज श्री दिलीप शर्मा एवं टीम द्वारा सिवइँया वितरित कर सभी को ईद की शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती मुस्लिम समाज के मरीजो को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने एवं अपने त्यौहार को मनाने के मद्देनजर आज वार्ड में सभी मरीजों को ईद के शुभ अवसर पर सिवइँया का वितरण किया गया। विगत दिनों कलेक्टर श्री आशीष सिंह जी द्वारा विशेष रूप से यह निर्देश दिए गए थे कि वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखा जाए, उनके त्योहारों पर उनकी रुचि ध्यान रखा जाए।