मोहन बडोदिया मे लॉक डाऊन के बीच ईद मनाई गई

  • 4 years ago
मोहन बडोदिया- कोरोना वायरस जैसी महामारी मैं लॉकडाउन के चलते शहर काजी सहित १० लोगों ने शाही ईदगाह में अदा की ईद की विशेष नमाज। शहर की सभी मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ५ लोगों ने ईद की नमाज अदा की। सारे मुस्लिम परिवारों ने बच्चों ने ईदगाह और मस्जिदों में नमाज पढ़ने के बाद अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा की व सिवईयां खिलाकर ईद की बधाई दी। शहर काजी जनाब इरफान अहमद ने दी ईद की मुबारकबाद ,वहीं कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा शहर काजी जनाब इरफान अहमद का स्वागत कर मुबारकबाद दी गई। शहर काजी द्वारा देशवासियों को संदेश भी दिया गया कि सभी मुस्लिम भाई अपने अपने घरों में रह कर ईद मनाए और प्रशासन का सहयोग करें।