Coronavirus: Hydroxychloroquine के इस्तेमाल का दायरा बढ़ा, नई गाइडलाइन्स जारी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Indian Medical Research Council (ICMR) has issued new guidelines regarding the use of hydroxy chloroquine (HCQ). The scope of the use of hydroxy chloroquine has now been expanded. According to the guideline, as a precaution, these medicines can be taken by all health care workers who do not have symptoms. Apart from this, asymptomatic healthcare working in hospitals, frontline workers posted in the containment zone and policemen-paramilitary forces involved in corona related activities can also take these medicines.

भारतीय आयुर्विज्ञान शोध परिषद (ICMR) ने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन (HCQ) के इस्तेमाल को लेकर नए दिशा निर्देश जारी हुए हैं. हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा के इस्तेमाल का अब दायरा बढ़ा दिया गया है. गाइडलाइन के मुताबिक, एहतियात के तौर पर ये दवा वह सभी हेल्थ केयर वर्कर ले सकते हैं जिनमें लक्षण नहीं है. इसके अलावा अस्पतालों में काम करने वाले एसिंप्टोमेटिक हेल्थकेयर, कंटेनमेंट जोन में तैनात फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोरोना से जुड़ी गतिविधियों में शामिल पुलिसकर्मी-अर्धसैनिक बल भी ये दवा ले सकते हैं

#Coronavirus #ICMR #HydroxyChloroquine