देश में कोरोना के 82.5 फीसदी मामले सिर्फ सात राज्यों में

  • 4 years ago
देशभर में कोरोना वायरस के 1,25,101 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 51,783 मरीज़ ठीक हुए हैं और 3,720 मरीज़ों की मौत हुई है। देश के केवल सात राज्यों में ही कोरोना के 82.59 फीसदी मामले दर्ज हुए हैं।

महाराष्ट्र में 44,582 मामले दर्ज हुए यानि कुल मामलों का 35.63 फीसदी।
तमिलनाडु में 14,753 पॉज़िटिव मामले सामने आए यानि कुल मामलों का 11.79 फीसदी।
गुजरात में 13,268 मामले दर्ज हुए हैं यानि कुल मामलों का 10.60 फीसदी।
दिल्ली में 12,319 मामले दर्ज हुए हैं यानि कुल मामलों का 9.85 फीसदी।
राजस्थान में 6,494 मामले दर्ज हुए हैं यानि कुल मामलों का 5.19 फीसदी।
मध्य प्रदेश में कोरोना के 6,170 मामले हैं यानि कुल मामलों का 4.93 फीसदी।
उत्तर प्रदेश में 5,735 मामले दर्ज हुए हैं यानि कुल मामलों का 4.58 फीसदी।
More news@ www.gonewsindia.com

Recommended