Eid 2020 : Egg Fight करके यहां अनोखे अंदाज में मनाई जाती है ईद । Boldsky

  • 4 years ago
The festival of Eid is celebrated in this country by Egg Fight.There is only some time left for the end of the holy month of Ramadan. People of the country and the world are very excited about Eid. Eid is celebrated after observing fast for a month of Ramadan. In every country, the festival of Eid is celebrated differently. But the joy and enthusiasm to celebrate it is the same. Today we will tell you a place where Eid is celebrated in a unique way.

रमजान का पावन महीना खत्म होने में बस कुछ ही समय बाकी है. देश और दुनिया के लोग ईद को लेकर काफी उत्साहित हैं. ईद रमजान के महीने भर के रोजे रखने के बाद मनाई जाती है. यूं तो हर देश में ईद के त्योहार को अलग तरीके से मनाया जाता है. लेकिन इसको मनाने की खुशी और उत्साह सबमें एक समान ही होती है. आज हम आपको बताएंगे ऐसी जगह जहां अनोखे अंदाज में ईद मनाया जाता है.

#Eid2020 #EidAlFitr2020