Lockdown 4.0 के बीच काउंटर पर Train Reservation शुरू

  • 4 years ago
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होते हुए 11 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों का परिचालन 1 जून से किया जाएगा। सभी गाड़ियों की समय सारणी, ठहराव, आगमन/प्रस्थान समय, गाड़ी का कोच कंपोजिशन नियमित परिचालन के अनुसार ही होगी, जो लॉकडाउन के पूर्व चल रही थी।

मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान समस्त भारतीय रेलवे पर यात्री गाड़ियों का परिचालन 22 मार्च से बंद है। लॉकडाउन के दौरान वे यात्री जो किसी कारणवश दूसरे शहरों में रह गए हैं, उन सभी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 1 जून से 100 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों का परिचालन का शुभारंभ किया जा रहा है।

उपरोक्त सभी गाड़ियों की बुकिंग 21 मई की सुबह 10.00 बजे से आईआरसीटीसी की वेबसाइट शुरू की जा चुकी है। गाड़ी में यात्रा के लिए ई-टिकट ही मान्य होगा, जो आइआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से बुक किया जा सकता है।

Category

🗞
News

Recommended