Virat Kohli tells his mindset during run chase to Tamim Iqbal in live chat session | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Virat Kohli was doing a Facebook live chat with Bangladesh opening batsman Tamim Iqbal where he was asked to talk about his mindset during run chases. "When it comes to chasing targets, my mental state is simple -- if someone says something to me from the opposition side, then I get more motivated. The 31-year-old Kohli also described how he set up the chase against Sri Lanka in Hobart when India had to chase 330 odd runs in 40 overs to qualify for the finals.

चेज मास्टर के नाम से मशहूर किंग विराट कोहली के लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं रहा है. जब भी बल्लेबाजी करने के लिए जाते हैं. भारत को मैच जिताने की हमेशा कोशिश करते हैं. और इस दौरान उनका रिकॉर्ड भी सबसे बेहतर है. लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने भारत को कई मैच अपने दम पर जिताए हैं और ढेरों रिकार्ड्स भी बनाए हैं. लेकिन, भारतीय कप्तान में ये हुनर आखिर कैसे और कहाँ से आया? इस बात जवाब खुद कोहली ने दे दिया है. विराट कोहली ने तमीम इकबाल के साथ बातचीत में कहा कि जब वो लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की हार देखते थे तो उन्हें लगता था कि वो इस मैच को जिता देते. मतलब विराट कोहली ने बचपन से ही लक्ष्य का पीछा करने की रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया था.

#ViratKohli #TeamIndia #TamimIqbal

Recommended