The eastern coastal states of West Bengal and Odisha are bracing for Cyclone Amphan, which is expected to make the landfall on Wednesday.Amphan turned into a Super Cyclone, the first over the Bay of Bengal in two decades, packing in winds gusting at a speed of nearly 200 kmph. The Odisha government has said that it is prepared to evacuate 11 lakh to 12 lakh people. Watch video,
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात ‘अम्फान’ के अगले 6 घंटे में प्रचंड रूप धारण करने का अनुमान है। IMD यानी भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चक्रवात ओडिशा के तट से महज कुछ दूर ही रह गया है। तटीय इलाके खाली करा लिए गए हैं और लोगों को शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया गया है. अगले 6 घंटे में प्रचंड रूप की भी आशंका.देखें वीडियो
#CycloneAmphan #Cyclone
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात ‘अम्फान’ के अगले 6 घंटे में प्रचंड रूप धारण करने का अनुमान है। IMD यानी भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चक्रवात ओडिशा के तट से महज कुछ दूर ही रह गया है। तटीय इलाके खाली करा लिए गए हैं और लोगों को शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया गया है. अगले 6 घंटे में प्रचंड रूप की भी आशंका.देखें वीडियो
#CycloneAmphan #Cyclone
Category
🗞
News