लॉकडाउन में दुकानदार व मकान किरायेदार का किराया किया माफ

  • 4 years ago
पिपलियामंडी-- देश में वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन लगाया गया है जिसके कारण गरीब किराएदार व दुकानदार को आर्थिक मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए पिपलिया मंडी नगर में रणजीत सिंह शक्तावत ने मानवता का परिचय देते हुए 10 दुकान व 10 मकानों का किरायेदारों का किराया व बिजली बिल माफ किया, जिसके बाद किराएदार द्वारा रंणजीत सिंह शक्तावत का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया। श्री शक्तावत ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि देश में लॉकडाउन है जिसके कारण दुकानें भी बंद है और जो लोग मजदूरी कर रहे हैं अभी की स्थिति में मजदूरी भी बंद है इसी को देखते हुए मैंने दुकानदार और किराएदार का किराया माफ किया ऐसे ही नगर में इस अनूठी पहल से अमीरों और उद्योगपति को सीख लेना चाहिए ताकि गरीब परिवार सुरक्षित रह सके और उन पर मुसीबत ना पड़े और किराएदार का कहना है कि लॉकडाउन में हमारी मजदूरी बंद है इसी को देखते हुए श्री शक्तावत जी ने हमारा किराया माफ किया।