Apara Ekadashi 2020: 18 मई अपरा एकादशी महत्व | Apara ekadashi ka mahatva | Boldsky

  • 4 years ago
अपरा एकादशी (Apara Ekadashi) का हिन्‍दू धर्म में बड़ा महत्‍व है. हिन्‍दू पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार अपरा एकादशी के व्रत का पुण्‍य अपार होता है और व्रती के सारे पाप नष्‍ट हो जाते हैं. पद्म पुराण के अनुसार इस एकादशी (Ekadashi) का व्रत करने से मुनष्‍य भवसागर तर जाता है और उसे प्रेत योनि के कष्‍ट नहीं भुगतने पड़ते. पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार इस व्रत को करने से न सिर्फ भगवान विष्‍णु बल्‍कि माता लक्ष्‍मी भी प्रसन्‍न होती हैं और भक्‍त का घर धन-धान्‍य से भर देती हैं. आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानें अपरा एकादशी महत्व और अपरा एकादशी के दिन क्या करें क्या ना करें ।

#AparaEkadashi2020 #AparaEkadashiKaMahatva #AparaEkadashiImportance