भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 83 हजार के पार, मरने वालों की संख्या पहुंची 2,649

  • 4 years ago
देश में कोरोना वायरस के आंकड़ें 83 हजार के पार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 2, 649 हो गई है. वहीं दिल्ली में अबतक 123 लोगों की मौत हो गई है और महाराष्ट्र में अबतक 29 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके है.
#CoronaVirus #CoronaLockdown #CoronaCases