India cricketer Rohit Sharma has revealed he doesn’t believe in setting long-term goals as they add more pressure and stress on him. On the contrary, he likes to focus on short-term goals which includes planning and preparing for games in the next two-three months. Currently the Indian cricketers are enjoying time with their families amid the forced break due to the global coronavirus pandemic. “Setting goals for each series or tournament helps me a lot and I will continue to follow this method in the future,” he added.
भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि वह ज्यादा लंबे लक्ष्य तय नहीं करते क्योंकि इससे किसी भी खिलाड़ी पर दबाव और तनाव बढ़ता है. रोहित ने बताया कि इसके उलट वो छोटे लक्ष्य तय करते हैं. रोहित ने कहा कि वो अगले दो-तीन महीनों में होने वाले मैचों की प्लानिंग और तैयारी करते हैं. रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, 'इतने सालों में मुझे महसूस हुआ है कि लंबे लक्ष्य आपकी मदद नहीं करते हैं, इस उलटा आपके ऊपर दबाव ही बढ़ता है. इसलिए मैंने हमेशा छोटे लक्ष्यों पर ध्यान दिया है. अगले दो महीनों में किससे मैच है, कौन सी सीरीज है, कौन विरोधी है, मैंने इनके बारे में ही सोचता हूं. मेरी कोशिश होती है कि मैं इन मुकाबलों में अपना बेस्ट करूं.'
#RohitSharma #TeamIndia #ViratKohli
भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि वह ज्यादा लंबे लक्ष्य तय नहीं करते क्योंकि इससे किसी भी खिलाड़ी पर दबाव और तनाव बढ़ता है. रोहित ने बताया कि इसके उलट वो छोटे लक्ष्य तय करते हैं. रोहित ने कहा कि वो अगले दो-तीन महीनों में होने वाले मैचों की प्लानिंग और तैयारी करते हैं. रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, 'इतने सालों में मुझे महसूस हुआ है कि लंबे लक्ष्य आपकी मदद नहीं करते हैं, इस उलटा आपके ऊपर दबाव ही बढ़ता है. इसलिए मैंने हमेशा छोटे लक्ष्यों पर ध्यान दिया है. अगले दो महीनों में किससे मैच है, कौन सी सीरीज है, कौन विरोधी है, मैंने इनके बारे में ही सोचता हूं. मेरी कोशिश होती है कि मैं इन मुकाबलों में अपना बेस्ट करूं.'
#RohitSharma #TeamIndia #ViratKohli
Category
🥇
Sports