Coronavirus : यूपी में कोरोना के कुल 735 केस आए सामने

  • 4 years ago
कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 12 हजार के पार जा पहुंचा है. स्वास्थ्य मंभालय के दिए आंकड़ा को मुताबिक भारत में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,380 हो गई है. इसमें 10,477 सक्रिय मामले जबकि 1489 ठीक हो चुके हैं.