कैराना: सड़क किनारे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

  • 4 years ago
कैराना में मंगलवार की सुबह सड़क किनारे किसान के खेत में अज्ञात युवक का शव पड़ा मिलने क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। युवक के सिर पर चोट के निशान हैं। जिससे युवक की हत्या की आशंका जता रही हैं। कैराना कोतवाली के गांव बुच्चाखेड़ी के सामने मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे अरविंद के खेत में सुबह करीब 9 बजे एक युवक का शव पड़ा मिला। मृत युवक के चेहरे व आंख पर चोट के निशान हैं। जिससे युवक की हत्या की आशंका भी जताई जा रहीं हैं। खेत में पड़े युवक के शव को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा, सीओ प्रदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक के शव की शिनाख्त कराई, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो सकीं। सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि सड़क किनारे पड़े मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। युवक के सिर पर चोट के निशान हैं। जिससे युवक की हत्या की भी आशंका जताई जा रहीं हैं। युवक लाल रंग का बनियान, चेक की शर्ट व नीले रंग की जींस तथा जूते पहने हुए हैं। पुलिस हर एंगल पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। फिलहाल युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस युवक के शव को सील कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई हैं। सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि सड़क किनारे पड़े मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। युवक के सिर पर चोट के निशान हैं। युवक लाल रंग का बनियान, चेक की शर्ट व नीले रंग की जींस तथा जूते पहने हुए हैं। पुलिस हर एंगल पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।