राजस्थान में आज 47 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 2 की मौत

  • 4 years ago
राजस्थान में आज 47 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 2 की मौत
बीकानेर,जालोर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
उदयपुर 32, जयपुर 08,कोटा03,अजमेर,चितौड़गढ़,हनुमानगढ़,सीकर में 1-1 मरीज मिला
प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ हुआ 4035
अब-तक 115 कोरोना संक्रमित मरीजों की भी मौत

राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4 हजार के पार हो गया है। आज सुबह आई रिपोर्ट में 47 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले वहीं जालोर और बीकानेर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत दर्ज की गई। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4035 हो गई जबकि 115 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। आज सुबह मिले मरीजों में उदयपुर में सबसे अधिक 32 कोरोना मरीज मिले । उदयपुर के अलावा जयपुर 08,कोटा03,अजमेर,चितौड़गढ़,हनुमानगढ़,सीकर में 1-1 मरीज मिला।

उदयपुर में आज फिर 32 नए मरीज मिले
उदयपुर जिले में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज सुबह भी 32 नए मरीज मिले । जिले में अब पॉजिटिव मरिजों का आंकड़ा 202 हो गया है। इन मरीजों में अधिकांश मरीज कांजी का हाटा और आस पास के इलाके के है ।

जयपुर में मिले 8 कोरोना मरीज
राजधानी जयपुर में आज सुबह 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1255 हो गई वहीं 61 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है । आज सुबह मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज परकोटे सहित अन्य क्षेत्रों के है। जयपुर उदयपुर के अलावा आज कोटा में 03,अजमेर,चितौड़गढ़,हनुमानगढ़,सीकर में 1-1 मरीज मिला।


ठीक होने वालें की संख्या भी बढ़ी
प्रदेश में जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है तो इसके विपरीत कोरोना से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में 2 हजार 362 मरीज रिकवर हुए हैं इनमें से 2 हजार 77 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है तथा विभिन्न अस्पतालों में वर्तमान में 1 हजार 558 मरीज कोरोना का उपचार करा रहे हैं।

176130 मरीजों की हुई कोरोना की जांच
प्रदेश 1 लाख 76 हजार 130 सैंपल लिए जा चुके है इनमें से 1 लाख 68 हजार 546 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 4035 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Recommended