Vande Bharat misson: Corona crisi में सबसे बड़ी घर वापसी के ' Warriors' से मिलिए | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
India’s repatriation exercise began on Thursday, with two flights landing in Kerala. An Air India flight from Abu Dhabi landed at Cochin International Airport at around 10 pm, half an hour before another landed at Kozhikode airport from Dubai. Together, there they brought home over 400 passengers. Through the Vande Bharat Mission, India will send 64 flights and three Navy ships to repatriate Indians stranded abroad due to the coronavirus pandemic. Nearly 15,000 Indians are expected to return home over the next week.

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में लॉकडाउन है. इस कारण से देश के बड़ी तादाद में लोग विदेशों में फंसे हुए हैं. वो घर आना चाह रहे थे लेकिन कोई उपायन नहीं था. ऐसे में मोदी सरकार ने लोगों को घर वापस लाने के लिए अब तक का सबसे बड़ा मिशन चलाने का फैसला लिया. इसमें दुनिया के अलग-अलग कोनों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम किया जा रहा है। यह काम एयर इंडिया और भारतीय नेवी मिलकर कर रही है। इसे वंदे भारत और समुद्र सेतु मिशन नाम दिया गया है। इस मिशन में हीरोज एयर इंडिया और भारतीय नेवी के कर्मचारी हैं जो लगातार जुटे हुए हैं।

#Coronavirus #VandeBharatMisson #SamudraSetuMisson #IndianNationals

Recommended