करवाया ऑनलाइन नामकरण संस्कार

  • 4 years ago
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के विश्व व्यापी बंद के प्रभाव से हर क्षेत्र की कार्यशैली में भी नवाचार की आवश्यकता महसूस होने से धीरे धीरे बदलाव भी नजर आने लगे हंै। लाडनूं कस्बे के दाधीच चौक निवासी और कोलकाता प्रवासी पंडित निर्मल दाधीच कोलकाता में रहकर अपनी चार पीढ़ियों से हिन्दू विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ का पुश्तैनी कार्य कर रहे हैं। पंडित निर्मल ने हाल ही में यहां ऑनलाइन नामकरण संस्कार करवाया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक लेकटाउन में अभय कुमार बैगवानी की पौत्री का नामकरण पंडित निर्मल दाधीच ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करवाया। इस दौरान उन्होंने नवजात के माता पिता को सभी प्रकार के मंत्र ऑनलाइन मोबाइल पर ही पढ़वाएं और आवश्यक निर्देश देकर पूजन सम्पन्न करवाया। इसके साथ ही पौत्री के नाम के अक्षर आदि की जानकारी भी दी। उनके इस ऑनलाइन नामकरण संस्कार का वीडियो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।