Michael Bevan: First ODI Finisher who use to win single handedly match for Australia |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
One of the most memorable moments in cricket history; Michael Bevan’s last ball four off of Roger Harper to take Australia to a victory that looked impossible when Mark Taylor’s side was left teetering a 6-38. It was a victory that was penned by the willow of Bevan, his introduction to the world as the game’s first finisher. Twenty years to the day from that stunning win we look back at Bevan’s famous knock. Just 25 at the time, Bevan still wasn’t a mainstay in Australia’s one-day team despite an average of 65.75 after 18 matches.

आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चौका मारना जरुरी थी. और माइकल बेवन ने इसके बाद जो किया, वो इतिहास बन गया. माइकल बेवन ने स्ट्रेट में जोरदार हीटिंग की और चौका मारकर जीत दिला दी. 88 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेलकर माइकल बेवन लौटे. लेकिन, इस पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला मैच फिनिशर मिल गया. आज जो एमएस धोनी और विराट कोहली करते हैं. वो माइकल बेवन बहुत पहले कर चुके थे. साल 1994 में डेब्यू करने वाले बेवन एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे. वो नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आते थे और मजबूत बैटिंग लाइनअप के चलते उन्हें बेहद कम गेंदें खेलने को मिलती थी.

#MichaelBevan #Australia #Sydney