मारा गया आतंक का मास्टर

  • 4 years ago
#RiyazNaikoo #HizbulMujahideen #JammuKashmir
कश्मीर घाटी में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी रियाज नायकू मार गिराया है। यह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर था। भारतीय सेना के रिकार्ड में रियाज नायकू को A++ कैटिगरी का आतंकी था और उसके सिर पर 12 लाख का इनाम था। 30 साल का नायकू 2016 में बुरहान वानी की मौत के बाद वहां के लोगों के लिए आतंक का नया चेहरा बन गया था।
#जम्मूकश्मीर #Stonepelting #Indianforces
रियाज नायकू अवंतीपोरा का ही रहनेवाला था। आतंकी सबजार भट की मौत के बाद उसे हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर या मुखिया बनाया गया था। नायकू बहुत ही शातिर आतंकी था। अपने घर तक जाने-आने के लिए सुरंगे बना रखी थीं। इसकी सूचना बहुत ही गिने-चुने लोगों को थी क्योंकि वह किसी पर भरोसा नहीं करता था। विस्फोटक से वह घर उड़ा दिया और जो सुरंग उसने जान बचाने के लिए खोदी थी उसी में उसकी कब्र बन गई।
#Awantipora #naikookilledinencounter #hizbulcommanderriyaznaikookilled
जम्मू कश्मीर पुलिस पर प्रेशर बनाने के लिए अपहरण दिवस की शुरुआत नायकू ने ही की थी। साउथ कश्मीर में इस दिन 6 पुलिसवालों के घर के 11 फैमिली मेंबर को अगवा कर लिया गया था। सभी को बाद में छोड़ दिया गया था लेकिन बदले में नायकू के पिता को पुलिस कस्टडी से छुड़वाया गया था। इस प्रेशर का आलम यह था कि गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर का डीजीपी तक बदल दिया था।
#kashmirencounter #HizbulWipedOut #CleanKashmir
रियाज नायकू ने ही कश्मीर घाटी में आतंकियों के मारे जाने के बाद उन्हें गन सैल्यूट फिर से शुरू करवाया था। इसे आतंकी अपने कमांडर की मौत पर देते हैं। इसमें मरे हुए आतंकियों के अंतिम संस्कार के दौरान हवा में गोली चलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। इससे लोगो में उसने खौफ और युवाओं में आतंकी बनने का आकर्षण पैदा किया। पिछले साल आतंकी रियाज नायकू जब चर्चा में आया जब उसने एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो वह उसने कश्मीरी पंडितों का घाटी में स्वागत किया और कहा कि वे लोग कश्मीरी पंडितों के दुश्मन नहीं हैं।
#MostWantedTerrorist #JammuKashmirDGP
आतंकी रियाज अहमद नायकू बेहद कम वक्त में हिजबुल का अहम हिस्सा बन गया था। पुलिस अफसरों के परिवार के लोगों का अपहरण, आतंकी के मरने पर बंदूकों से सलामी इन चलनों को उसने ही शुरू किया था, जिससे हिजबुल और खतरनाक होता जा रहा था। अपनी छवि की वजह से नायकू ने कई कश्मीरी युवाओं को आतंक की राह पर चलाया।
#PMModi #RajnathSingh #IndianArmy
कश्मीर में हिजबुल कमांडर रियाज नायकू कितना खतरनाक था। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि उसने दुनिया के सबसे बड़े आतंकी संगठन आईएसआईएस से सीधे दुश्मनी कर ली थी और उनके एक आतंकी को मार दिया था। जून 2019 में इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन ने नायकू को काफिर कहा था।
#21RR #Martyrs #MilitaryFuneral #terrorist #pakistan #haider #Kashmir #IndianArmy #Martyers #Lashkar-e-Taiba #LashkarETaibaCommander #LashkarETaibaCommanderHaider #IndianArmy #indianairforce #IndianNavy #Handwara #HandwaraEncounter #JammuandKashmir #Kupwara #colonel #AshutoshSharma #MajorAnujSood #DineshSingh #RajeshKumar #HandwaraEncounter #Handwara_Encounter #HandWara #SageerPathan #rajasthanpatrika