पुलिस ने भंडारा संचालक की मोटरसाइकिल रोकी, विरोध स्वरुप भोजनशालाओं में नहीं बना खाना

  • 4 years ago
रतलाम ताल नगर परिषद कार्यालय के टीन शेड में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों एवं आम लोगों के बीच जो कुछ हुआ वह पिछले 40 दिनों के लाॅक डाउन की प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है। घटना की शुरुआत सोमवार को सुबह में थाना प्रभारी अमित सारस्वत द्वारा एक मोटरसाइकिल चालक को रोके जाने के साथ हुई। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल चालक भंडारे से जुड़ा हुआ था। नगर में तीन भंडारे संचालित हैं और तीनों ही दोनो समय लॉकडाउन में असहाय एवं गरीब लोगों के लिए भोजन के पैकेट बनाकर भेजने का काम करते हैं। मामला भोजनशाला से जुड़े होने के कारण जैसे ही यह खबर सभी को मालूम हुई लोगों में आक्रोश फैल गया। घटना के विरोध में भोजनशाला के संचालकों द्वारा सोमवार को भोजन शालाओं में भोजन नहीं बनाया गया और शाम को तहसीलदार पारसमल कुन्हारा नायब तहसीलदार रमेशचंद्र मसारे एवं थाना प्रभारी अमित सारस्वत की उपस्थिति में नगर परिषद के भंडारा संचालकों के साथ बैठक हुई। भंडारा संचालकों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया। जिसके वीडियो भी वायरल हो रहे है, वीडियो में लोग काफी आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा असंतोष दिखाई दे रहा है। तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी स्थिति को संभालते हुए दिखाई दे रहे हैं।